×

सविना क्षेत्र के चार घरों के ताले तोडक़र चोरियां

घर में लगे सीसीटीवी में कैद हुए चोर 

 

उदयपुर। शहर के सविना थाना क्षेत्र में चोरों ने चार सूने मकानों का ताला तोडक़र नकदी और जेवरात चोरी कर ले गए। इस दौरान एक घर में लग रहे सीसीटीवी कैमरों में चोर कैद हुए है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सविना थाना क्षेत्र में चोर लगातार सक्रिय है। इस क्षेत्र में चोरों ने चार घरों के ताले तोड़े। इनमें से अधिकतम घरों से नकदी और एक ऑफिस में चोरों ने आग भी लगा डाली जिसके चलते सारा सामान जल गया।

ऑफिस में चोरी कर आग लगाई

सविना थाने में दिव्या कुंवर पुत्री पूरणसिंह चौहान निवासी करजिया नाथद्वारा हाल नेला तालाब ने मामला दर्ज करवाया कि वह एक मार्केटिंग कंपनी में ब्रांच मैनेजर के पद पर काम करती है। वह 7 जून की शाम को सेजल वाटिका के सामने स्थित ऑफिस बंद कर अपने घर पर गई और दूसरे दिन सुबह आकर देखा तो ऑफिस से धुआं निकल रहा था। फाटक का ताला लगा हुआ था और आफिस का ताला खुला था। अंदर जाकर देखा तो दो कम्प्यूटर, 1 लैपटॉप, 2-3 लाख के कपड़े, सोफे, फाईलें, दस्तावेज जल गए। 

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।