{"vars":{"id": "74416:2859"}}

झाड़ोल में दिगंबर जैन मंदिर से चार लाख की चांदी व 400 साल पुरानी मूर्ति चोरी

पुलिस मंदिर के बाहर और आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है

 

उदयपुर 24 जुलाई 2025। ज़िले के झाड़ोल थाना क्षेत्र में बीती रात चोरों ने दिगंबर जैन मंदिर को निशाना बनाकर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोर मंदिर से करीब चार लाख रुपये की चांदी के आभूषण और अष्टधातु से निर्मित भगवान पार्श्वनाथ की करीब 400 साल पुरानी मूर्ति चुरा ले गए।

मंदिर में चोरी के दौरान चोरों ने पहचान छिपाने के उद्देश्य से सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी तोड़कर साथ ले गए। अलसुबह जब मंदिर के पुजारी केशुलाल पूजा के लिए मंदिर पहुंचे तो उन्होंने मंदिर का ताला टूटा देखा और मूर्ति व आभूषण गायब मिले। इस पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही झाड़ोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस मंदिर के बाहर और आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

जैन समाज के अध्यक्ष हुकमीचंद जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि चोर मंदिर की बाउंड्री फांदकर अंदर घुसे और गर्भगृह का ताला तोड़कर अष्टधातु की भगवान पार्श्वनाथ की मूर्ति चुरा ले गए। इसके साथ ही चांदी के लगभग एक-एक किलो वजनी तीन छत्र, चांदी के दो यंत्र, तांबे का एक यंत्र, पाण्डुक शिला और सीसीटीवी का डीवीआर भी चुरा ले गए।

घटना के बाद मंदिर के गर्भगृह को सील कर दिया गया है और साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है। समाज ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है।