नाकोड़ा पार्श्वनाथ विहार में एक सूने मकान में लाखों की चोरी की वारदात
परिवार सुबह किसी शादी में गया था, रात को लौटा तो पता लगा
उदयपुर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं लगातार दिनदहाड़े चोरी की वारदातों को भी अंजाम देने लगे है । प्रताप नगर थाना क्षेत्र के ढिकली पिंडवाड़ा हाईवे स्थित नाकोड़ा पार्श्वनाथ विहार में एक सूने मकान में लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
जानकारी के अनुसार देवी लाल माली का पूरा परिवार सुबह शादी में गया था और रात 10 बजे के करीब जब घर लौटे तो देखा घर के ताले टूटे हुए थे और सामान तारा अस्त व्यस्त और बिखरा हुआ था।
मकान मालिक ने बताया घर में रखी लाखों की नकदी और गहने भी गायब मिले है। वही सूचना पर क्षेत्रवासी भी बड़ी संख्या में जमा हो गए। मौके पर प्रताप नगर पुलिस ने मौका मुआयना कर परिवार द्वारा रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है । वही CCTV से सामने आया की आरोपी सफेद कलर की ब्रेजा कार लेकर आए थे और चोरी की वारदात को अंजाम देकर उसी कार से वापस चले गए । वही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।