चोरो ने चाय के गल्ले से 3000 रूपये भी नहीं छोड़े
सुखाड़िया सर्कल स्थित पंडित जी लेमन टी की घटना
Mar 10, 2024, 17:46 IST
उदयपुर 10 मार्च 2024 । शहर में अपराधिक तत्वों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। आए दिन वाहन चोरी और दुकानों में चोरी की घटना देखने को मिल रही है। जिससे यह लगता है कि शहर की क़ानून व्यवस्था चरमरा गईं हैं।
उदयपुर की सहेलियों की बाड़ी स्थित पंडित जी की लेमन टी भी अपराधिक तत्वों के निशाने पर आ गई। शनिवार रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने दुकान के केश काउंटर तोड़कर रुपए और अन्य सामान चुरा कर ले गए।
रविवार सुबह ज़ब सफाई कर्मी दुकान के बाहर पहुंचा तब चोरी की घटना सामने आई। उसने चोरी की घटना की जानकारी पंडित जी लेमन टी के संचालक प्रेमपुरी गोस्वामी को दी।
गोस्वामी ने बताया कि बदमाश काउंटर तोड़कर ₹3000 की नगदी और आवश्यक सामान ले गए हालांकि इस बारे में उन्होंने रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई हैं लेकिन मौखिक तौर पर पुलिस को सूचना दी है।