अंबामाता में सूने मकान पर चोरो ने बोला धावा
मकान से 25 तोला सोने के जेवरात और 50 हज़ार की नकदी पर किया हाथ साफ़
उदयपुर 15 फ़रवरी 2022। शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में चोरों ने एक सूने मकान पर धावा बोल कर 25 तोला सोना और 50 हजार रूपए की नकदी पर हाथ साफ़ किया। पुलिस के अनुसार अंबामाता के 80 फीट रोड़ राताखेत निवासी लियाकत अली अपने रिश्तेदार की मौत पर परिवार के साथ बाहर गया हुआ था और पीछे से चोरों ने उसके सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला।
अज्ञात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और मकान का सारा सामान बिखेर कर रख दिया। चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर 25 तोला सोना और 50 हजार रूपए की नकदी पार कर ली। सुबह जब लियाकल अली घर पर पहुंचे तो ताले टूटे देखकर उनके होंश उड़ गए। तत्काल घर में जाकर देखा तो घर में सारा सामान बिखरा हुआ था और जेवरात और नकदी गायब थी।
इस पर उन्होंने पुलिस को बताया। सूचना पर थाने से जाब्ता गया और मौका-मुआयना कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।