×

बड़गांव थाने के पास स्थित सरकारी स्कूल में हुई चोरी 

अज्ञात चोर स्कूल का रिकॉर्ड भी चुरा ले गए

 

उदयपुर 18 सितंबर 2024। शहर से सटे बड़गांव में पुलिस थाने से कुछ ही दूर पर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय बड़गांव में बड़ी चोरी हुई है। अज्ञात बदमाश स्कूल में रखे सामान के साथ ही स्कूल का रिकॉर्ड, हाजरी रजिस्टर आदि भी चुरा ले गए। स्कूल प्रधानाध्यापिका ने बड़गांव थाने में बुधवार को इसकी रिपोर्ट लिखवाई है। इस घटना से बड़गांव थाना पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे है।

स्कूल प्रधानाध्यापिका अनिता जाट ने बड़गांव थाने में रिपोर्ट लिखवाई है कि स्कूल में गत पांच दिनों से आवकाश था। बुधवार 18 सितंबर को सुबह सवा सात बजे स्कूल खोला गया तो पाया कि स्कूल के ऑफिस व अन्य कक्षों की खिड़कियां तोड़कर अज्ञात चोर स्कूल में रखे सामान के साथ ही रजिस्टर आदि भी चुरा ले गए। स्कूल प्रधानाध्यापिका ने चोरी हुए सामान और रिकॉर्ड की आरंभिक लिस्ट भी पुलिस को दी है।

कुछ नहीं छोड़ा चोरों ने, होम थियेटर से लेकर स्टेपलर तक चुरा ले गए

बड़गांव थाना क्षेत्र के सबसे करीबी स्कूल में चोरों ने कुछ भी नहीं छोड़ा। स्कूल प्रधानाध्यापिका द्वारा पुलिस में दी गई रिपोर्ट के अनुसार अज्ञात बदमाश प्रार्थना सभा कक्ष मेंं लगा होम थियेटर, गैस का चुल्हा, फावड़ा, दो स्टेपलर, दो स्टील की बाल्टी, एक प्लास्टिक की बाल्टी, एक जाली, तीन खिड़कियां, दैनिक डायरी, हाजरी रजिस्टर, वृ़क्षारोपण रजिस्टर, आवक जावक पत्रावली और अध्यापकों के अनुभव की डायरी, ग्लोब, इंच टेप सहित जो भी स्कूल में नजर आया वह चुरा ले गए।

पुलिस गश्त पर सवाल

बड़गांव में पुलिस चौकी को क्रमोन्नत कर पिछली सरकार ने बड़गांव थाना बनाया था। लोगों को क्षेत्र में कानून व्यवस्था मजबूत होने की उम्मीद थी, लेकिन थाना बनने के बाद न तो क्षेत्र में उस स्तर की पुलिस गश्त हो रही है न चोरियों पर अंकुश लग पाया। स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया है कि बड़गांव थाने में इतना स्टाफ होने के बावजूद आए दिन चोरिया हो रही है। आए दिन ट्यूबवैल की कैबले चोरी हो रही। 

बड़गांव सरपंच संजय शर्मा और पंचायत समिति सदस्य भुवनेश व्यास ने भी बढ़ती चोरी की घटनाओं पर चिंता जताते हुए पुलिस गश्त मजबूत करने और पुलिस का मुखबिर तंत्र मजबूत करने की मांग की है।