×

दिल्ली गेट चोराहे पर निगम की सीज़ की हुई दुकानों में चोरी

पांच दुकानों में हुई चोरी 

 

उदयपुर 19 मार्च 2024।  नगर निगम द्वारा दिल्ली गेट चौराहे पर सीज की गई दुकानों पर चोरों ने सेंध मारी कर लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया है। 

चोरी की जानकारी उस समय लगी जब नगर निगम द्वारा सीज की गई एक दुकान को खोलकर जब सामान बाहर निकाला जा रहा था। उस समय व्यापारी ने देखा कि एक के बाद एक कई दुकानों को चोरों ने अपना निशाना बनाया था। व्यापारी ने इसको लेकर अन्य दुकानदारों को सूचना दी। 

सुचना मिलने के बाद मौके पर कई व्यापारी एकत्रित हो गए और संबंधित थाना पुलिस को सूचना दी गई। व्यापारियों ने बताया कि किसकी दुकान से कितना सामान चोरी हुआ यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा लेकिन चोरों ने पीछे की तरफ से एक के बाद एक दुकान की खिड़कीया तोड़ते हुए लगभग पांच दुकानों में चोरी की वारदात की है ।