×

उदयपुर में चोरों के हौसले बुलंद

महिंद्रा शोरूम से चुराई नकदी 

 

उदयपुर 28 जुलाई 2022 । इन दिनों शहर में चोरो के हौंसले बुलंद है। आये दिन चोरी की वारदाते बढ़ती जा रही है। चोरों ने प्रतापनगर इलाके में महिंद्रा शोरुम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और शोरूम में पड़ी नगदी पर हाथ साफ कर दिया ।

घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही हैं, जब चोर प्रताप नगर थाना क्षेत्र के मादड़ी इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित शोरूम में घुसे और वहां से नकद राशि चुरा ली।

पुलिस उप अधीक्षक शिप्रा राजावत ने बताया की शोरूम के मैनेजर ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई हैं। रिपोर्ट के आधार पर आसपास में लगे सीसीटीवी के आधार पर और पुराने चालान शुदा लोगों से पूछताछ कर चोरों को पहचान करने के प्रयास जारी हैं। जल्द ही आरोपियों की गिरफ़्तारी की जाएगी।

गौरतलब हैं की चोर आए दिन अलग-अलग क्षेत्रों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं जिसके चलते लोगों में गुस्सा हैं।