कानोड में करोड़ो की चोरी का 48 घंटे में खुलासा, तीन गिरफ्तार 

मुख्य आरोपी लक्ष्मण लाल मीणा एक शातिर अपराधी और 007 गैंग का सक्रिय सदस्य है
 
kanod police station

उदयपुर 20 मार्च 2025 । ज़िले के कानोड थाना क्षेत्र में हुई बड़ी चोरी की वारदात का पुलिस ने 48 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी हुए सोने-चांदी के जेवरात बरामद कर लिए हैं।

16 मार्च 2025 को लक्ष्मीलाल मेहता निवासी कानोड ने थाना पुलिस को रिपोर्ट दी कि उनकी अनुपम इलेक्ट्रिकल दुकान में रात के समय अज्ञात चोरों ने शटर तोड़कर प्रवेश किया और लोकर में रखे करीब 2.50 लाख रुपये नकद, 150 किलो चांदी के जेवरात और 20 तोला सोने के गहने चोरी कर लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।  
  
जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर संदिग्धों की पहचान की। जांच के दौरान, पुलिस को बस स्टैंड कानोड के पास खड़ी एक संदिग्ध पैशन प्रो मोटरसाइकिल के बारे में सूचना मिली। इस पर लगे नए इंडिकेटर के आधार पर पुलिस ने मोटरसाइकिल की पहचान की, जो लक्ष्मण लाल निवासी डुमा तालाब के पास थी।  

तकनीकी विश्लेषण और सायबर सेल की मदद से पुलिस को कालुलाल भोई का नाम भी पता चला, जो कानोड थाने का हिस्ट्रीशीटर है और जिसके खिलाफ चोरी, लूट, हत्या और मारपीट के 10 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 48 घंटे में जंगलों में कैंप लगाकर सटीक लोकेशन का पता लगाया और आरोपियों को गिरफ्तार किया।  

गिरफ्तार आरोपी

  1. लक्ष्मण लाल रावत (20 वर्ष) – निवासी सिसोदिया का गुड़ा, भींडर  
  2. कालुलाल भोई (45 वर्ष) – निवासी ब्रह्मपुरी, कानोड  
  3. किशनलाल मीणा (19 वर्ष) – निवासी निचला गुड़ा, लसाड़िया  

हिस्ट्रीशीटर कालुलाल भोई ने करोड़पति बनने और शादी कर ऐश करने की चाहत में यह वारदात की योजना बनाई थी। उसने करीब एक साल तक दुकान की रेकी की और सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिए रूट चार्ट तैयार किया। फिर लक्ष्मण मीणा और किशनलाल मीणा के साथ मिलकर 15-16 मार्च की रात 3:15 बजे चोरी को अंजाम दिया।  

तकनीकी उपकरणों और लोहे की सरिया से दुकान का शटर तोड़ा और लोकर से नकदी और जेवर चुरा लिए। लेकिन वारदात के दौरान पुलिस गश्ती वाहन के गुजरने से आरोपी मोटरसाइकिल छोड़कर पैदल ही भाग निकले । चोरी के जेवरातों को आरोपियों ने अलग-अलग जगह खेत में गड्ढा खोदकर, गेहूं की फसल में, देवरे के नीचे पत्थरों में और कुएं में छिपा दिया था। 100 फीट गहरे कुएं से पुलिसकर्मी दशरथ ने गोता लगाकर 2 घंटे की मशक्कत के बाद जेवरात बाहर निकाले।

मुख्य आरोपी लक्ष्मण लाल मीणा एक शातिर अपराधी और 007 गैंग का सक्रिय सदस्य है। उसने अपने सीने पर 007 गैंग का टैटू, धारा 302 मर्डर और "एक जान 100 दुश्मन" जैसे टैटू गुदवा रखे हैं।  

पुलिस की तत्परता से वारदात का पर्दाफाश  

पुलिस ने इस वारदात का 48 घंटे में खुलासा कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और चोरी के सोने-चांदी के गहने बरामद कर लिए। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि चोरी में शामिल अन्य व्यक्तियों और गिरोह के बारे में भी जानकारी जुटाई जा सके।