×

ओगणा में चोरों ने जमकर मचाई धमाल

आधा दर्जन घरों के तोड़े ताले

 

उदयपुर 9 मार्च 2024। ज़िले के ओगणा कस्बे में बीती रात चोरों ने जमकर धमाल मचाई, चोरों ने कस्बे में आधा दर्जन से अधिक घरों के ताले तोड़े, इस दौरान मंदिर के पुजारी के सुने घर से सात तोला सोना, डेढ़ किलो चांदी की ज्वैलरी सहित अन्य सामग्री चुरा ले गए। 

वही दो अन्य सुने मकानों में भी चोरों ने वारदात को अंजाम दिया,हालांकि दोनो मकान मालिक बाहर होने की वजह से चोरी की सामग्री का अनुमान नहीं लगाया जा सका, वही बेटे की शादी की खरीददारी करने उदयपुर गए व्यापारी के घर के ताले तोड़ने का प्रयास किया पर विफल रहे।

सुबह घटना का पता चलने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। इधर पुलिस द्वारा कस्बे में गश्त नही करने को लेकर ग्रामीणों में अक्रोश व्याप्त हे।