माँ को इलाज के लिए अस्पताल ले गया पीछे से चोरो ने घर में डाला डाका
पड़ौसी पर जताया शक
उदयपुर 18 मई 2024। शहर के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में अपनी माता का इलाज कराने के लिए निजी अस्पताल में लेकर गया तो पीछे सुने पड़े मकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र निवासी अजय आसवानी अपनी माता मीना आसवानी की तबीयत खराब होने के चलते शहर के एक निजी अस्पताल में लेकर गए जहां उनका आईसीयू में उपचार चल रहा है। ऐसे में घर पर कोई नहीं था रात्रि के समय अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़ते हुए घर में रखें 80 हजार रूपए नगद और सोने के कड़े चोर चोरी कर कर ले गए।
प्रार्थी ने दी गई रिपोर्ट में बताया कि उसे शंका है कि उसके घर के पास में रहने वाले पड़ौसी ने इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। क्योंकि उनके यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। प्रार्थी की ओर से दी गई रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी ।