{"vars":{"id": "74416:2859"}}

मंगलसूत्र समेत 13 तोला सोना लेकर चोर हुए रफूचक्कर

पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामले में जांच शुरू कर दी है

 

उदयपुर 15 फ़रवरी 2025। शहर के सवीना थाना क्षेत्र में शादी कार्यक्रम से लाखो रुपए के जेवरात लेकर चोर फरार हो गए । जानकारी के अनुसार सविना थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर 9 सामुदायिक भवन में हो रहे शादी कार्यक्रम में दूल्हे के परिवार के सदस्य के बैग में रखे लगभग 11 लाख के 13 तोला जेवरात पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। 

बताया जा रहा है कि शादी कार्यक्रम में काफी समय तक रेखी कर चोरो ने इस वारदात को अंजाम दिया है। सूचना मिलने के बाद सविना थाना पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा। 

जहां पुलिस ने जगह-जगह पर सीसीटीवी फुटेज खंगाल ने शुरू कर दी । इधर जैसे ही शादी में पहुंचे लोगों को सुचना मिली तो हड़कंप मच गया। सभी अपने-अपने बैग चेक करने लगे । कहीं उनके भी तो जेब साफ नहीं हो गए । फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामले में जांच शुरू कर दी है।