चोरों ने सूने मकान मे की चोरी

पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश 
 
theft

उदयपुर - शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक बार फिर चोरों ने एक सोने मकान को निशाना बनाते हुए  घर में रखी नकदी और सोने चांदी के जेवर चोरी कर लिए। 

मकान के मालिक बड़ी सादड़ी हाल मदन विहार कानपूर पेट्रोल पम्प के सामने कौशिक पुत्र ओमप्रकाश वैष्णव ने थाने में मामला दर्ज करवाया की वह रक्षा बंधन का त्यौहार होने से अपने परिवार के साथ अपने पैतृक गांव गया हुआ था और पीछे उसका मकान खाली था। जब वह घर लौटा तो उसने आया की घर के मैन गेट का ताला टुटा हुआ था और घर के अंदर रखी अलमीरा से 15 हजार रुपये नकद और सोने के जेवर जिसमे सोने की पायल, लोंग,अंगूठी आदी सामान ग़ायब था जिसे अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया।

पुलिस ने पीड़ित मकान मालिक की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है, साथ की घर के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर घटना में शामिल बदमाशों तक पहुंचे के प्रयास किए जा रहे हैं।