×

सुने मकान का ताला तोड़ सोने चांदी के जेवरात और लाखों की नकदी ले उड़े चोर

झाड़ोल थाना क्षेत्र की घटना 

 

उदयपुर 16 जून 2024 । जिले के झाडोल थाना क्षेत्र में चोरों ने एक सुने पड़े मकान को निशाना बनाते हुए सोने चांदी के जेवर व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने अपने घर से जेवरात और लाखों की नकदी चोरी करने तो वहीं पड़ोसियों के घर से चार फोन चोरी करने का मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार गोराणा झाडोल निवासी दशरथ सिंह पंवार निवासी ने मामला दर्ज करवाया कि 13 जून की रात को अज्ञात चोर उसके घर में घुसकर घर में रखी अलमारी का ताला तोड कर उसमें रखे सोने, चांदी के जेवरात व 1.25 लाख रूपए चोरी कर ले गए। 

नकदी के अलावा चोरो ने सोने व चांदी के जेवरात उसकी पत्नी, माता, पुत्री, भाणेज के जिसमें उसकी पत्नी के सोने रकडी, एक जोडी जैला, एक जोडी जुमरिया, 2 जोडी लोग कान के, 1 जोडी बालिया, सोने का मंगलसूत्र, सोने की चुडियाँ, तीन जोडी पाएजेब, 2 जोडी बिछुडिया, व पुत्री रीना के सोने का मंगलसुत्र, सोने का छोटा मंगलसुत्र, कान का सेट, नाक के कांटे, बेसर, रकडी, सोने की अंगूठी, 2 बाजू, पायजेब, बिछुडिया, माता के चांदी की जोडी 1 किग्रा, जुमरिया 1 जोडी, रकडी, पायजेब, नाक का काँटा, कोलरिया, भाणेज के चांदी के कडे, चांदी के पायजेब, 2 चांदी के सिक्के ले गए।

चोरों ने पडोसी राजकुमार पुत्र भंवरलाल वडेरा फलां खारवली के घर से भी 3 मोबाईल चोरी कर लिए ।