{"vars":{"id": "74416:2859"}}

चोरों ने घर से चुराई लाखों की नकदी 

दिन दहाड़े दिया घटना को अंजाम 
 

 

उदयपुर, 27 फ़रवरी 2025। शहर के खांजीपीर इलाके में चोर एक मकान से दिन दहाड़े 6,50,000 रूपए नकद चोरी कर ले गए।  घटना उस समय हुई जब मकान में कोई मौजूद नहीं था , चोर इस तीन मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर पर बने कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़ कर उसमे रखी नकद राशी लेकर कर रफू चक्कर हो गए।

मकान के मालिक अनीस मोहम्मद ने बताया की वह उदियापोल चौराहे पर बाइक ऑन रेंट का कारोबार चलाता है, उसकी माता मोहल्ले में ही एक कपडे की दूकान चलाती है और उसके पिता भी बाहर गए हुए थे। दोपहर में जब वह घर लोटे तो देखा की कमरे में रखी अलमारी खुली हुई है और उसमे रखी नकद राशि गायब है।  

उन्होंने बताया की हैरत वाली बात यह है की इस पूरी घटना के दौरान चोर नकद के अलावा कुछ भी लेकर नहीं गए। सारा सामना वैसा का वैसा ही रखा हुआ है। 

हालाँकि इस घटना के बाद पीड़ित परिवार ने सूरजपोल थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी है।  लेकिन उन्हें शक है की इस घटना को किसी जानकार व्यक्ति ने ही अंजाम दिया है।