{"vars":{"id": "74416:2859"}}

सूने मकान से नकदी व जेवरात ले उड़े चोर 
 

पुलिस कर रही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश 
 

 

उदयपुर , 11 जुलाई 2025 - सूने मकान में चोरी, नकदी व जेवरात ले गए चोर उदयपुर। सविना थाना क्षेत्र स्थित चित्रकूट विहार सेक्टर 14 में एक सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर नकदी, जेवरात और अन्य कीमती सामान चुरा ले गए।

इस संबंध में मकान मालिक राजेंद्र त्रिवेदी पुत्र दुर्गा शंकर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। राजेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि वह 1 जुलाई को अपने परिवार के साथ सूरत गए थे।

मकान के एक हिस्से की चाबियां उनके पास थीं, जबकि अन्य चाबियां उनकी नौकरानी रमीला के पास थीं। 4 जुलाई को उनके पड़ोसी ने फोन कर सूचना दी कि उनके घर के ताले टूटे हुए हैं। पड़ोसी को यह जानकारी नौकरानी रमीला ने दी थी।

इसके बाद वे तुरंत सूरत से उदयपुर लौटे और शाम को घर पहुंचे। घर का मुआयना करने पर उन्होंने पाया कि मुख्य दरवाजे के ताले टूटे हुए थे। अंदर जांच करने पर पता चला कि घर से नकदी, जेवरात, अन्य घरेलू सामान और कार की चाबी गायब थी। सविना थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने और नौकरानी सहित अन्य संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।