डायमंड व्यापारी को जान से मारने की धमकी और 30 लाख की फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार

आईटी एक्सपर्ट है और बिटकॉइन के रूप में मांगी थी फिरौती 

 
डायमंड व्यापारी को जान से मारने की धमकी और 30 लाख की फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार

आरोपी को पश्चिम बंगाल हुगली से गिरफ्तार कर हवाई जहाज से उदयपुर लाया गया 

उदयपुर 21 फरवरी 2021। शहर के सवीना थाना पुलिस ने डायमंड व्यापारी तथा पेट्रोल पंप डीलर को जान से मारने की धमकी देकर 30 लाख रूपए की फिरौती मांगने वाले शातिर आईटी एक्सपर्ट को 5 दिनों के अंदर ही पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। 

दरअसल आरोपी ने स्मार्ट ऐप का इस्तेमाल करके प्रार्थी से फिरौती की रकम मांगी थी, व्हाट्सएप कॉल पर जान से मारने की धमकी देकर 30 लाख रुपयों  की मांग की थी, आरोपी ने व्हाट्सएप से पीड़ित को पिस्टल के फोटो भेज कर भयभीत भी किया जिसके चलते पीड़ित राजेश्वर जैन पिता गणेश लाल जैन निवासी सेक्टर 14 सवीना थाना सवीना में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस मामले की जांच करते हुए आरोपी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पाचार द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर गोपाल स्वरूप मेवाड़ा और डिप्टी एसपी राजीव जोशी के नेतृत्व में बिना थाना पुलिस की विभिन्न टीमों का गठन कठिन किया और मामले की जांच के दौरान पाए गए तथ्यों के आधार पर आरोपी का पश्चिम बंगाल में मौजूद होने पर टीम द्वारा वहां जाकर उसे गिरफ्तार किया ।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर गोपाल स्वरूप मेवाड़ा ने बताया की आरोपी 27 वर्षीय ब्रह्मपुत्र चक्रवर्ती पिता अभिजीत चक्रवर्ती निवासी कृष्णा नगर पुलिस थाना जंगीपाड़ा जिला हुगली (पश्चिम बंगाल) को पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव प्रचार द्वारा पश्चिम बंगाल पुलिस के उच्च अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए उदयपुर पुलिस द्वारा आरोपी को पश्चिम बंगाल हुगली से गिरफ्तार कर हवाई जहाज से उदयपुर लाया गया 

आरोपी ने जस्ट डायल ऐप का इस्तेमाल करते हुए ऑनलाइन पीड़ित के नंबर निकाले और उसे व्हाट्सएप कॉल करके फिरौती की मांग की। शुरुआत में उसने ऐप का इस्तेमाल करते हुए पीड़ित को अजरबैजान के नंबर से फोन किया, फोन नहीं उठाने के पश्चात ऐप की मदद से उसने पीड़ित के ऑफिस के लैंडलाइन नंबर से ही उसको फोन लगाया, अपने ही ऑफिस का नंबर देख कर पीड़ित ने फोन उठाया जिस पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए 30 लाख रूपए फिरौती की मांग की । पुलिस ने बताया कि उक्त कॉल अलग अलग नंबरों से की गई जिस से प्रार्थी तथा उसके परिजनों में गंभीर भय व्याप्त हुआ

आईटी एक्सपर्ट है और बिटकॉइन के रूप में मांगी थी फिरौती 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी ने हार्डवेयर और नेटवर्किंग में डिप्लोमा किया हुआ है और वह आईटी का अच्छा जानकार है, इसी का इस्तेमाल करते हुए उसने पश्चिम बंगाल से बैठे बैठे उदयपुर के व्यापारी से फिरौती की मांग करने की हिमाकत की। आरोपी ने व्यापारी को फिरौती की रकम बिटकॉइन के ज़रिये मांगी थी 

पुलिस ने बताया की आरोपी के पिता प्रोफ़ेसर है। वहीँ पुलिस आरोपी का पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड भी चेक कर रही है। पुलिस यह भी जाँच कर रही है की आरोपी का राजस्थान में सम्पर्क सूत्र कौन है फिलहाल आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया और 5 दिन के रिमांड पर ले लिया गया और और उससे घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित राजेश्वर जैन कीमती स्टोन्स और डायमंड का व्यापार करते हैं और उदयपुर के मोती चौहट्टा शेत्र में आर.आर ज्वेलर्स के नाम से अपना कारोबार चलाते हैं, उदयपुर के मावली में उनका एक पेट्रोल पंप भी हैं।

टीम: रविंद्र चारण, डॉक्टर हनुमान सिंह, अनिल पूनिया, सुनील बिश्नोई, भगवती लाल, प्रहलाद कुमार, सुखदेव सिंह, टीम पुलिस थाना सवीना, डीएसटी, साइबर सेल