{"vars":{"id": "74416:2859"}}

मंदिर में चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

प्रतापनगर थाना पुलिस ने स्कूटी और दो मोटरसाइकिल सहित चोरी का माल बरामद किया 

 

उदयपुर 10 जुलाई 2025। प्रतापनगर थाना क्षेत्र में स्थित घाटावाली माताजी मंदिर से चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से चोरी का सामान, दो मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ में कई अन्य चोरी की वारदातों का भी खुलासा किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 जुलाई 2025 को प्रार्थी किशोर सिंह देवड़ा निवासी देबारी हाल निवासी घाटावाली माताजी प्रतापनगर ने थाने में रिपोर्ट दी कि 11 जून की रात अज्ञात चोर मंदिर परिसर से पूजा का सामान चोरी कर ले गए थे। इस पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा और वृताधिकारी छगन पुरोहित के सुपरविजन में थानाधिकारी राजेंद्रसिंह चारण के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी सहायता से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं

1. मुकेश पुत्र रायचंद कालबेलिया, निवासी कातर फला, बाघपुरा
2. पवन उर्फ पिंटू पुत्र दौलतराम नायक, निवासी फाचर, वल्लभनगर
3. मनोज पुत्र मिठुलाल कालबेलिया, निवासी बाठेडा की सराय मोड़ी, डबोक

तीनों आरोपियों ने पूछताछ में मंदिर की रैकी करने के बाद रात में चोरी करना स्वीकार किया। साथ ही अन्य स्थानों से मोटरसाइकिल, स्कूटी, पानी की मोटर और केबल चोरी करने की वारदातों को भी कबूला।

बरामद सामान में मंदिर से चोरी गया पूजा सामग्री, एक स्कूटी, दो मोटरसाइकिल और पानी की मोटर शामिल है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने अहमदाबाद से स्कूटी, प्रतापनगर से डीलक्स मोटरसाइकिल, घाटावाली माता मंदिर से हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, डबोक व फाचर क्षेत्र से पानी की मोटर और केबल चोरी की थी।

गिरफ्तार मुख्य आरोपी मुकेश कालबेलिया के खिलाफ पहले से ही चोरी और नकबजनी के तीन मामले उदयपुर जिले में दर्ज हैं, जो न्यायालय में विचाराधीन हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से और भी वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।