{"vars":{"id": "74416:2859"}}

हाथीपोल लोहा बाजार में नकबजनी का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने महज 48 घंटों में खुलासा किया
 

उदयपुर, 9 जनवरी 2025 -  हाथीपोल लोहा बाजार में एक आयरन गोदाम से हुई नकबजनी का पुलिस ने महज 48 घंटों में खुलासा किया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से चोरी किया गया माल बरामद किया गया।

प्रार्थी युनूस फतेह ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 8 जनवरी 2025 की रात को उन्होंने अपने गोदाम का ताला लगाकर घर लौटे थे, लेकिन अगले दिन सुबह जब उन्होंने गोदाम का ताला खोला, तो पाया कि वहां का सामान गायब था। चोरी हुए माल में करीब 2 लाख रुपये का लोहे का सामान, जिसमें रोलिंग पाइप, पत्तियां और एंगल शामिल थे, चोरी हो गया था।

पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा और दीप्ती एसपी कैलाश चन्द्र के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई और तकनीकी संसाधनों, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र से आरोपियों का पता लगाया गया।

पुलिस ने 9 जनवरी को आरोपी प्रभुलाल, प्रवीण कटारा और कैलाश चन्द्र वडेरा को गिरफ्तार किया, जो चोरी का माल पीक-अप वाहन में लेकर बेचने के लिए घूम रहे थे। गिरफ्तार आरोपी पूर्व में भी हाथीपोल लोहा बाजार से चोरी के मामलों में संलिप्त रह चुका है। पुलिस द्वारा मामले की गहन जांच की जा रही है और अन्य अपराधों के खुलासे की संभावना है।