×

8 पिस्टल 60 जिंदा कारतूस और 4 खाली मैगजीन के साथ तीन युवक गिरफ्तार

मावली थाना पुलिस की कार्रवाई 

 

उदयपुर 11 अक्टूबर 2023। ज़िले की मावली थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए आठ पिस्टल साठ जिंदा कारतूस और चार खाली मैगजीन के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया की मावली डिप्टी कैलाश कुंवर के नेतृत्व में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया।  

मावली थानाधिकारी रतन सिंह को मुखबिर के जरिए मिली सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी की जिस दौरान पुलिस प्रकाश सुथार को गिरफ्तार किया जिसने उसके साथी नितिन शर्मा और विजय गुर्जर के बारे में बताया तो पुलिस ने प्रकाश सुथार नितिन शर्मा और विजय गुर्जर के कब्जे से आठ पिस्टल, चार खाली मैगजीन ओर साठ जिंदा कारतूस जब्त किए है। 

एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि मामले ने आरोपियों ने पिस्टल बिहार से लाना कबूल किया। वहीं आरोपी पिस्तौल के माध्यम से लोगों के बीच अपना वर्चस्व बनाना चाहते थे इसलिए यह पिस्तौल लाए थे। अब पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है कि वह किस कारण से यह पिस्तौल लाए थे और कहीं बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले तो नहीं थे।।