दो देशी कट्टा पिस्टल और 10 जिन्दा कारतूसों के साथ तीन गिरफ्तार

सविना पुलिस थाना की कार्रवाई 

 
arrested with weapons

उदयपुर, 13 अगस्त 2024। शहर की सविना पुलिस थाना ने अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत दो देशी कट्टा पिस्टल और 10 जिन्दा कारतूसों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।  पुलिस थाना सविना की एक टीम गठित की गई थी। इस टीम ने 12 अगस्त 2024 को गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक विशेष अभियान चलाया। 

पुलिस ने धोल की पाटी से जयसमन्द की ओर जाने वाले रोड पर सिक्स लाइन नेशनल हाईवे नंबर 48 के पास पुलिया के नीचे दो संदिग्ध युवकों को देखा। पुलिस टीम को देखकर दोनों युवक भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें घेर लिया और गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान अरशद हुसैन उर्फ आसु (21) और फिरोज खान भिश्ती (21) के रूप में हुई, जो कच्ची बस्ती, निम्बाहेडा, जिला चित्तौड़गढ़ के निवासी हैं।

गिरफ्तारी के दौरान, अरशद हुसैन उर्फ आसु के पास एक देशी कट्टा पिस्टल और उसकी शर्ट की जेब से दो जिन्दा कारतूस मिले। इसी प्रकार, फिरोज खान भिश्ती के पास से पांच जिन्दा कारतूस बरामद किए गए। दोनों अभियुक्तों से पिस्टल और कारतूसों के वैध कागजात के बारे में पूछताछ की गई, लेकिन कोई भी वैध दस्तावेज या लाइसेंस पेश नहीं किया गया। 

इसके अलावा, पुलिस ने सलमान खान उर्फ बली (24) को भी गिरफ्तार किया, जो सिक्स लाइन नेशनल हाईवे नंबर 48 पर स्थित मामा भांजा रेस्टोरेन्ट के सामने से पकड़ा गया। सलमान के पास एक अवैध देशी कट्टा पिस्टल और तीन जिन्दा कारतूस पाए गए।

इन तीनों अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने मामला 410/2024 और 411/2024 दर्ज किए हैं, जिनमें धारा 3/25, 5/25 (6), (7) आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त और उनके अन्य अपराधों के संबंध में विस्तृत अनुसंधान शुरू किया है। 

गिरफ्तार आरोपी सलमान खान उर्फ बली के खिलाफ अवैध हथियारों की तस्करी, मारपीट, और पोक्सो एक्ट जैसे गंभीर अपराधों के प्रकरण दर्ज हैं, और वह जिला उदयपुर तथा जिला चित्तौड़गढ़ के कई मामलों में वांछित है।

पुलिस का यह अभियान अवैध हथियारों की धरपकड़ में महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है और इसे लेकर आगे भी पुलिस की सतर्कता बनी रहेगी।