नरेश हरिजन गैंग के तीन अपराधी गिरफ्तार
भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद
उदयपुर 21 अप्रैल 2025 । सूरजपोल थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नरेश हरिजन गैंग के तीन अपराधियों को गिरफ्तार भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किये।
ज़िला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में अवैध हथियारों की धरपकड़ और संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए उदयपुर ज़िले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत सूरजपोल थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नरेश हरिजन गैंग के तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 अवैध हथियार और 33 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इस कार्रवाई से शहर में संभावित बड़ी वारदात को टालने में सफलता मिली है।
पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा (एएसपी, शहर) एवं वृताधिकारी श्री महिपाल सिंह (नगर पूर्व) के सुपरविजन में पुलिस निरीक्षक श्याम सिंह रत्नू (प्रभारी डीएसटी) और थानाधिकारी रतन सिंह (सूरजपोल) के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
मुख्य आरोपी सुखेर थाने के हिस्ट्रीशीटर नरेश हरिजन ने जयपुर के कुख्यात अपराधी ईमरान उर्फ सरिया को शहर के एक हिस्ट्रीशीटर की हत्या के लिए साढ़े तीन लाख रुपये की सुपारी दी थी। हथियारों से लैस होकर जब ये लोग साज़िश को अंजाम देने की योजना बना रहे थे, तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 1. ईमरान उर्फ सरिया उर्फ मोगली निवासी रामगंज बाजार जयपुर जिसके विरुद्ध हत्या के प्रयास, फिरौती, अवैध वसूली सहित कुल 38 संगीन मामले दर्ज हैं। 2. भगवानलाल उर्फ भगवतीलाल मीणा निवासी पलुणा, जावरमाइंस जिसे पर चोरी के तीन मामले दर्ज हैं। 3. अनिकेत चौहान निवासी हरिजन बस्ती, अंबामाता (वर्तमान में नाडाखाड़ा), यह मुख्य आरोपी नरेश हरिजन का पुत्र है।
गैंग का मुख्य सरगना नरेश हरिजन अभी फरार है। उसके विरुद्ध अब तक हत्या, अपहरण, अवैध वसूली, जुआ, लूटपाट और आयुध अधिनियम सहित कुल 35 गंभीर मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और फरार आरोपियों की तलाश में टीमें गठित कर दी गई हैं।