रेमडेसिवीर कालाबाज़ारी के मामले में तीन और गिरफ्तार
उक्त मामले में चार अभियुक्त पूर्व में गिरफ्तार किये जा चुके है
30 से 40 हज़ार में बेच रहे थे 800 रूपये की रेमडेसिवीर
उदयपुर 28 अप्रैल 2021। शहर के हाथीपोल थाना पुलिस ने रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाज़ारी करने के मामले में आज तीन और अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जबकि पूर्व में इस मामले में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चूका है।
हाथीपोल पुलिस थानाधिकारी गोपल चंदेल ने बताया की रेमडेसिवीर कालाबाज़ारी के आरोप में प्रवीण पिता राजेश निवासी बोहरवाड़ी सलूम्बर, पंकज पिता कन्हैयालाल निवासी खिड़की दरवाज़ा छोटी सादड़ी जिला प्रतापगढ़ तथा रतनलाल पिता छोटू रतनलाल निवासी सीकर, दीपक पिता ओमप्रकाश निवासी वल्लभनगर को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कोरोना संक्रमितों के इलाज में काम आने वाले रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाज़ारी के इस मामले में पूर्व मे भी चार अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया था , यह लोग 800 रूपये के रेमडेसिवीर इंजेक्शन को 30 से 40 हज़ार रूपये में कालाबाज़ारी कर रहे थे।