×

व्यापारियों ने पकड़ा चोर, पुलिस को चकमा देकर भागा

दिनदहाड़े दुकान के गल्ले पर किया हाथ साफ

 

उदयपुर 8 दिसंबर 2023। शहर के धानमंडी थाना क्षेत्र इलाके में अश्विनी बाजार में गुरुवार को दिनदहाड़े एक चोर ने दुकान के गल्ले पर हाथ साफ कर दिया।बाद में व्यापारियों ने उसे मौके पर पकड़ कर पुलिस के हवाले भी किया लेकिन चोर पुलिस के हाथों से भाग छूटा। कानून के मजबूत हाथो से आसानी से निकल जाने के बाद कयास लगाए जा रहे है कि चोर भागा नहीं भगाया गया है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर अश्विनी बाजार के कुछ व्यापारी दुकान के बाहर खड़े होकर बातें कर रहे थे इसी दौरान एक युवक दुकानों की रेकी करता दिखाई दिया। जिसे वहां मौजूद व्यापारियों ने देख लिया। कुछ दुकानों पर रैकी करने के बाद वो गुजरात इलेक्ट्रिकल की दुकान में गया और गल्ले से 500 रुपए चुरा लिए।

तभी सभी व्यापारी वहां पहुंच गए और चोर को पकड़ लिया। व्यापारियों की सूचना पर धानमंडी थाना पुलिसकर्मी  के हाथ से मौके से ही चोर फरार होने के बाद चौतरफा धानमंडी थाना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे है।