×

यातायात पुलिस द्वारा अवैध पार्किंग के विरुद्ध अभियान 

41,600 रूपये के चालान काटे गए

 

अश्विनी बाजार, हाथीपोल, चेतक सर्कल, हॉस्पिटल रोड, कोर्ट चौराहा समेत शहर के विभिन्न चौराहो और रोड पर अवैध रूप से खड़े वाहनों पर कार्यवाही की गई।

उदयपुर 31 मार्च 2021 । शहर में नो पार्किंग ज़ोन में खड़ी फोर व्हीलर और टू व्हीलर वाहनों की अवैध पार्किंग के विरुद्ध अब यातायात पुलिस ने ठोस कदम उठा लिए है।  शहर की यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित रखने के लिए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। 

जिला पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पाचार ने निर्देश के अनुरूप अवैध पार्किंग तथा यातयात नियमो के उल्लंघन करने वाले वाहनों और उसके चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत आज कुल 41,600 रूपये के चालान काटे गए। 

इन इलाको में हुई कार्यवाही 

यातायात पुलिस निरीक्षक लक्ष्मण राम विश्नोई ने बताया की शहर के अश्विनी बाजार, हाथीपोल, चेतक सर्कल, हॉस्पिटल रोड, कोर्ट चौराहा समेत शहर के विभिन्न चौराहो और रोड पर अवैध रूप से खड़े वाहनों पर कार्यवाही की गई।