नेशनल हाईवे 27 पर ट्रेलर से ट्रेलर टकराया,केबिन में फंसे ट्रक चालक और खलासी
चालक और खलासी को ज़िला अस्पताल में कराया भर्ती
May 17, 2022, 19:49 IST
उदयपुर ज़िले के पिंडवाडा हाइवे पर तेज रफ्तार से आ रहा ट्रेलर किनारे खड़े ट्रेलर से जा भिड़ा। हादसे के दौरान ट्रेलर के दो टुकड़े हो गए। वहीं चालक और खलासी गंभीर घायल हो गए।
दरअसल यह हादसा बेकरिया थाना क्षेत्र के खोखरिया नाल सुरंग के समीप हुआ। जहां लोहे की गोलियां भरकर भीलवाड़ा से गुजरात ले जाते समय हाईवे पर सुरंग के समीप खड़े ट्रेलर से जाकर ट्रेलर टकरा गया। हादसे के दौरान चालक और खलासी दोनों केबिन में ही फंस गए। इस दौरान वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
ग्रामीणों की सूचना पर बेकरिया थानाधिकारी मुकेश कुमार जाट जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने केबिन में फंसे चालक देवराज और खलासी सत्यनारायण को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल कर गोगुन्दा हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां से दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया।