वाना में दर्दनाक सड़क हादसा, 3 मरे
बाइक पर सड़क क्रॉस कर रहे थे कि कार से हुए दुर्घटनाग्रस्त
अपने गांव चायल खेड़ा से मेनार जा रहे थे
उदयपुर 24 अगस्त 2021 । जिले के वल्लभनगर तहसील के खेरोदा थाना क्षेत्र के वाना गांव में आज दोपहर एक दर्दनाक हादसे में एक महिला और एक पुरष की मौके पर मौत हो गई वहीँ एक महिला घायल हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवार एक पुरुष और दो महिलाए अपने चायल खेड़ा से मेनार किसी के यहाँ बैठने जा रहे थे की वाना क्षेत्र में रोड क्रॉस करते समय कार से टकरा गए जिससे मौके पर ही एक वृद्ध और एक महिला की मौत हो गई जबकि एक महिला घायल हो गई। हादसे में घायल महिला की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई
हादसे में मारे गए व्यक्ति की पहचान 50 वर्षीय चुन्नीलाल मेघवाल निवासी चायल का खेड़ा, चुन्नीलाल मेघवाल की पत्नी लोगरी बाई की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि उनकी रिश्तेदार महिला प्रेमी बाई की उदयपुर अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। हादसे में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि कार चालक मौके से फरार हो गया
इधर, हादसे की सूचना मिलते ही खेरोदा थाना मौके पर पहुँच गई है। वहीँ हादसे के बाद लगभग दो घंटे तक सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिसे पुलिस ने खुलवाया। ग्रामीणो ने पुलिया बनाने की मांग करते हुए शव को नहीं उठाने दिया और जमकर हंगामा किया। ग्रामीण मृतक परिवार को मुआवजा देने और पुलिया बनाने की मांग पर अड़े रहे। बाद में आला अधिकारियों द्वारा जल्द पुलिया बनवाने के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए। पुलिस ने शवो को मोर्चरी के लिए भिजवाया है।
Photo By - Jagadeesh Chubisa
Input By - Prakash Meghwal (Vallabhnagar)