तानसेन गुटखा नहीं मिलने पर अपने ही साथियो पर तानी पिस्टल
ऋषभदेव थाना पुलिस के कॉन्स्टेबल का कारनामा
Mar 27, 2021, 21:36 IST
रेंज कार्यालय से हुआ निलंबित
उदयपुर 27 मार्च 2021 । जिले के खेरवाड़ा कस्बे के ऋषभदेव थाना पुलिस के कांस्टेबल आनंद खराड़ी निवासी खाण्डी ओबरी द्वारा मामूली बात पर अपने ही साथियो पर पिस्टल तानने का मामला सामने आया है। कांस्टेबल को रेंज कार्यालय से निलंबित कर दिया गया है।
दरअसल कांस्टेबल आनंद खराड़ी ऋषभदेव के घाटी दरवाज़ा कल्याण बस्ती में एक दुकान पर पहुंचकर तानसेन गुटखा की मांग की। गुटखा उपलब्ध नहीं होने से दूकानदार ने मन किया तो कांस्टेबल उनसे झगड़ा करने और धमकाने लगा। दूकानदार की शिकायत पर मौके पर पहुंचे जाब्ते पर ही कटबले आनंद ने पिस्टल तान दी।
इस घटना के पुलिस जाब्ते ने दूकानदार की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर कॉन्स्टेबल निलंबित कर दिया।