उदयपुर में सामने आया ट्रिपल तलाक का मामला
कानून की अवेहलना करने वाले उसके पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
उदयपुर 4 फ़रवरी 2025। जिला अदालत में आज एक ट्रिपल तलाक का एक मामला सामने आया है। पीड़ित महिला उदयपुर कोर्ट में पहुंची और उसने अपने अधिवक्ता के साथ ट्रिपल तलाक कानून की अवेहलना करने वाले उसके पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
पीड़िता ने बताया कि 18 मई 2004 को उसका विवाह कोटड़ा निवासी एक व्यक्ति के साथ हुआ था। विवाह के बाद से अब तक वह 10 बार तलाक तलाक तलाक (ट्रिपल तलाक) बोल चुका है और उसे तलाक दे चुका है।
महिला ने बताया कि उसके परिवार के विपरीत जाकर उसने शादी की लेकिन बाद में दोनों के परिवारों ने शादी करवाई। इसके बाद से ही अपने पति का कई महिलाओं के साथ अफेयर हैं।
महिला का यह भी कहना है कि उसने जिस महिला से राखी बंधवाई उसके साथ भी उसके अवैध संबंध रहे। इसके अलावा अन्य कहीं महिलाएं और रिश्तेदारों में भी उसके अन्य महिलाओं से अफेयर रहे हैं।
यही नहीं वह कश्मीर शिफ्ट हो गई है लेकिन उसके बावजूद आरोपी पति उसको लगातार परेशान कर रहा है। साथ ही भरण पोषण के लिए मेंटेनेंस नहीं दे रह है। महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में भी लिप्त रहा है और इसके लिए वह कई बार पकड़ा भी जा चुका है ।