{"vars":{"id": "74416:2859"}}

ओल्ड सिटी में घुसा केमिकल पाउडर से भरा ट्रक घरों और गाड़ियों को हुआ नुक्सान 

आने-जाने वालों को भारी परेशान हुई

 

उदयपुर, 9 जनवरी 2025 -  शहर में बुधवार रात ओल्ड सिटी के अंदरूनी इलाके में केमिकल पाउडर से भरा एक कंटेनर घुस गया जिसने कई जगहों पर तोड़-फोड़ मचा दी और इलाके की संकरी गलियों में घुस गया ।

इससे कई घरों को नुकसान पहुंचा और उनके छज्जे और चबूतरे टूट गए। साथ ही वहां खड़े कुछ वाहन भी नुक्सान पहुंचा। सुबह जब लोगों ने देखा तो इसका पता लगा। पूरे रोड पर काले रंग का केमिकल पाउडर फैला हुआ था जिससे आने-जाने वालों को भारी परेशान हुई।

ऐसे में इलाके में यातायात बाधित रहा। गौरतलब है की पाउडर से भरा यह कंटेनर रात करीब 1 बजे ओल्ड सिटी की तंग गलियों में घुसता गया। गुलाबबाग रोड से भटियानी चोहट्टा होते हुए जगदीश चौक की ओर घुसा। फिर गडिया देवरा पहुंचा।

रात का समय होने से कंटेनर चालक को कोई रोक नहीं पाया। वहीं, रात्रि में गश्त देने वाली पुलिस भी इसे नहीं रोक पाई। सुबह लोगों ने देखा तो उनमें काफी आक्रोश था। उन्होंने पुलिस को इसकी शिकायत की।