×

अवैध शराब से भरी आइशर (Eicher) ट्रक ज़ब्त

खेरवाड़ा थाना पुलिस की कार्रवाई 

 

उदयपुर 14 फरवरी 2024। ज़िले की खेरवाड़ा थाना पुलिस ने करवाई करते हुए अवैध शराब से भरी आइशर (Eicher) ट्रक को जब्त कर 501 बॉक्स पंजाब निर्मित शराब पकड़ी। 

आरोपियों ने चिन्दीयों के बीच में अवैध शराब छुपा रखी थी। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। 

पुलिस ने बताया कि खेरवाड़ा थाने का जाब्ता 13 फरवरी शाम को गश्त कर रहा था। इस दौरान पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एक आईसर गाड़ी को रुकवाकर तलाशी ली। गाडी पंजाब से उदयपुर हो कर गुजरात की तरफ जा रही थी। 

पुलिस ने गाड़ी को रुकवाकर चेकिंग की तो पीछे प्लास्टिक कट्टो के नीचे शराब के कार्टन भरे हुए थे। पुलिस ने छिपाकर ले जाई जा रही कुल 501 कार्टन अंग्रेजी शराब को जब्त किया। पकड़ में आई शराब की कीमत 35 लाख रूपये है।