×

भरोसा शब्द सिर्फ रह गया है, रिश्तो में हो रहा फरेब 

कहीं भांजा निकल रहा आरोपी तो कहीं भतीजा 

 

उदयपुर में बढ़ते चोरी चाकरी मामलो और शहर में बढ़ते जुर्म की रोकथाम अभी तक सक्रिय नहीं हुई है।  कुछ दिनों पहले खरोदा इलाके में हुई अपने ही मामा के यहाँ चोरी का आरोपी निकला भांजा। चंद दिनों की फिर एक वारदात को अंजाम देता भतीजा हुआ गिरफ्तार।

उदयपुर जिले के कुराबड़ थाना में दर्ज हुआ मामले की कार्यवाही करते हुए भावेश उर्फ़ चेतन कुमार को गिरफ्तार किया गया।  दरसल कुराबड़ निवासी नरेंद्र कुमार खटीक ने 16 सितम्बर को DJ साउंड की दुकान में से एम्पलीफायर मशीन चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई।  इस मामले की कार्यवाही करते हुए पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी भावेश उर्फ़ चेतन कुमार से सख्ती  से पूछताछ की।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया। थानाधिकारी ने बताया की आरोपी के महंगे शौक़ के चलते लोगो से उधार ले रखा था जिसे चुके के लिए अपने ही चाचा की दुकान में चोरी कर सामान बेच कर देनदारी चुकाना चाहता था।