×

पुलिस थाना प्रतापनगर की अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही

आमजन में विश्वास, अपराधियों में भय

 

उदयपुर 5 अक्टूबर 2024। पुलिस थाना प्रतापनगर ने अवैध हथियारों के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस अभियान में पुलिस ने दो आदतन अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक देशी कट्टा और एक चाईनीज चाकू बरामद किया है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे इन हथियारों का उपयोग लोगों में आतंक फैलाने और लूटपाट करने के लिए कर रहे थे।

एसपी योगेश गोयल ने जानकारी दी कि यह कार्रवाई पुलिस थाना प्रतापनगर के थानाधिकारी भरत योगी के नेतृत्व में की गई। यह कार्रवाई खेमपुरा रेलवे लाइन के पास हुई, जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि दो युवक अवैध हथियारों के साथ लूट की योजना बना रहे हैं। पुलिस थाना प्रतापनगर के कांस्टेबल बनवारीलाल और शंकरलाल को सूचना मिली थी कि दो युवक खेमपुरा रेलवे लाइन के पास लोगों को डराकर लूट करने की योजना बना रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को पकड़ लिया।

जब पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की, तो उन्होंने अपनी पहचान शेखर दास (19 वर्ष), निवासी मसाई, सीतामढ़ी (बिहार) और सुनील लोहार (18 वर्ष), निवासी रोड नंबर 4, यू.आई.टी. कॉलोनी, पुरोहितों की मादड़ी, पुलिस थाना प्रतापनगर, उदयपुर के रूप में दी। आरोपियों के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा और एक चाईनीज चाकू बरामद किया। 

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने ये हथियार लोगों में डर और आतंक फैलाने के लिए और लूटपाट की योजना बनाई थी। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। गोयल ने कहा कि यह कार्रवाई आमजन में विश्वास बनाए रखने और अपराधियों में भय पैदा करने के लिए की गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में आगे की जांच जारी है और आरोपी से अवैध हथियारों के खरीद-फरोख्त के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।