हिस्ट्रीशीटर पर जानलेवा हमले के दो आरोपी गिरफ्तार
गोवर्धनविलास पुलिस की बड़ी कार्रवाई
उदयपुर 1 जुलाई 2025 । शहर के गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर गिरधारी गुर्जर पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भीम सिंह देवड़ा और भैरु सिंह राणावत के रूप में हुई है। दोनों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा के सुपरविजन में थाना अधिकारी दिलीप सिंह झाला व टीम ने यह कार्रवाई की। प्रकरण संख्या 200/2025 में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इससे पहले 25 जून को गजेंद्र वैरागी उर्फ गज्जू दास को भी गिरफ्तार किया गया था, जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त अल्टो कार जब्त की गई थी। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
घटना 11 जून की है जब गिरधारी गुर्जर रात करीब 1 बजे बाइक से घर लौट रहा था। पंडोरा होटल के पास कुण्डाल सर्विस रोड पर भैरु सिंह, भगवत सिंह, भीम सिंह और अन्य ने उस पर धारदार हथियार और लाठियों से हमला कर दिया। हमले में गिरधारी गंभीर रूप से घायल हो गया था।
पुलिस द्वारा अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और अन्य की तलाश जारी है। गिरोह के खिलाफ संगठित अपराध की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच जारी है।