धोखाधड़ी पूर्वक कृषि भूमि की रजिस्ट्री कराने के मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस थाना बडगांव की कार्रवाई
उदयपुर 26 जुलाई 2025 - थाना बडगांव क्षेत्र में धोखाधड़ी कर कृषि भूमि की फर्जी रजिस्ट्री करवाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में की गई। प्रकरण में फरियादी मांगीलाल पुत्र तख्ताजी राठौड़ निवासी गुड़ा तहसील बडगांव, जिला उदयपुर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि ग्राम पंचायत गुरू में उसके पिता के नाम कृषि भूमि थी। उस भूमि का पट्टा फरियादी अपने नाम करवाना चाहता था।
इस संबंध में वह विक्रमसिंह नामक व्यक्ति से मिला, जिसने खुद को पीपली चौक, बेदला निवासी बताया और पट्टे के कागज़ बनवाने के लिए बैंक की डायरी, आधार कार्ड और पट्टे की फोटो कॉपी मांगी।
इसके बाद विक्रमसिंह ने देवलाल और पप्पूलाल नाम के व्यक्तियों के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज़ों से भूमि की रजिस्ट्री देवलाल के नाम करवा दी।
फरियादी को इसकी जानकारी तब हुई जब रजिस्ट्री की प्रति निकाली गई, जिसमें गवाह के तौर पर पप्पूलाल और जिन्दन का नाम था और उनके हस्ताक्षर भी थे।
मामला गंभीर था, अतः पुलिस ने आईपीसी की धाराओं में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया। इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश ओझा, वृत्त नगर परिक्षेत्र के चंद्र बोहरा व थानाधिकारी पूरण सिंह के निर्देशन में एक टीम बनाई गई।
तकनीकी सहायता और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी देवलाल और पप्पूलाल को दस्तयाब कर पूछताछ की गई। पूछताछ में दोनों ने अपराध करना स्वीकार किया, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।