राह चलती महिला से पर्स व् मोबाईल छीनने वाले दो गिरफ्तार
प्रतापनगर पुलिस थाना क्षेत्र की घटना
गिरफ्त में आये शातिर पहली भी इस तरह की वारदातों में रहे है लिप्त
उदयपुर ज़िले में दिन दहाड़े चोरी लूट पाट होना जैसे मानो अब आम बात सी लगने लगी है । हाल ही में थाना प्रताप नगर में पर्स व मोबाइल चोरी होने का मामला सामने आया है जिसमें प्रार्थी राधा जोशी ने बताया की वह घर से शाम को अपने पति के साथ सब्ज़ी ख़रीदने के लिए जा रही थी तभी 2 मोटर साइकल सवार युवक आए ओर पर्स मोबाइल छिन कर तेज रफ़्तार से चले गए ।
इस मामले के दर्ज होने पर ज़िला पुलिस ने प्रकरण संख्या 135/2021 के तहत अनुसंधान शुरू कर दिया । प्रताप नगर थाना अधिकारी विवेक सिंह व मय टीम द्वारा अभियुक्तों की तलाश के दौरान अपराधियों की दबिश कर गिरफ़्तार कर लिया गया । अशोक उर्फ़ रघु पुत्र राजू ओड उम्र 26 निवासी ओड बस्ती मल्लातलाई थाना अम्बा माता और ज़फ़र हुसैन पुत्र अब्दुल कय्यूम उम्र 26निवासी अहमद मल्ला तलाई कॉलोनी थाना अम्बा माता की गति विधियों में संदिग्ध होने से दोनो को डिटेन कर पूछताछ की गयी ।
पूछताछ के समय पता चला कि ऐसी गतिविधियों को पहले भी अंजाम दे चुके है । इन अपराधियों के पास से मोटर साइकिल और चोरी गए मोबाइल के अलावा दोनो से सैमसंग के 2 मोबाइल बरामद किए गए । अपराधियों ने इससे पहले किए गए चोरी चकारी की वारदातों का खुलासा किया ।