कैमिकल चोरी करते हुए दो लोगों को किया डिटेन
डीएसटी, खेरोदा थाना और वल्लभनगर थाना की संयुक्त कार्रवाई
Aug 18, 2023, 16:31 IST
उदयपुर 18 अगस्त 2023 । ज़िले की डीएसटी और खेरोदा और वल्लभ नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कैमिकल चोरी करते हुए दो लोगों को डिटेन कर खेरोदा थाना पुलिस को सौपा है।
डीएसटी प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि मुखबिर से मिली जानकारी की देवकी नंदन होटल पर टैंकर से कैमिकल चोरी कर बेचा जा रहा है। जिस पर डीएसटी टीम और खेरोदा और वल्लभ नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर दो लोगो को गिरफ्तार किया है।
साथ ही एक टैंकर से 23 हजार कैमिकल और छोटी प्लाटिक कैनो से 100 लिटर अवैध कैमिकल जप्त करते हुए मौके से कैमिकल चोरी करने वाले उपकरण बरामद किए हैं।
होटल संचालक कालू लाल और जगदीश पिता पुथ्वी राज अहीर को गिरफतार किया है। खेरोदा थाना पुलिस अब कैमिकल चोरी के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।