सूने मकान से चोरी करने वाली गैंग के 2 आरोपी गिरफ्तार
फरार आरोपी और खरीदार की तलाश जारी
उदयपुर 18 जून 2025। ज़िला पुलिस द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत गोगुन्दा पुलिस ने 40 दिन पहले चाटियाखेड़ी गांव में हुए चोरी के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दिनांक 3 जून 2025 को प्रार्थी प्रकाश पालीवाल (उम्र 48 वर्ष), निवासी चाटियाखेड़ी, जो कि खेती करता है, ने रिपोर्ट दी थी कि उसके खेत पर बने मकान में अज्ञात चोर ताला तोड़कर 10 बोरी सोयाबीन, 2 बोरी सरसों व अन्य कृषि उपकरण चोरी कर ले गए। इस चोरी से करीब 60 से 70 हजार रुपये का नुकसान हुआ।
प्रकरण संख्या 249/2025 को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 331(4) व 305A में दर्ज कर जांच शुरू की गई। तकनीकी सहायता और मुखबिर तंत्र के माध्यम से जांच करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों चम्पा उर्फ चम्पाराम, निवासी चाम्बुआ, महेश उर्फ मशरू निवासी पिपला को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने चोरी का अनाज ले जाने में उपयोग की गई जीप भी बरामद कर ली गई। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लिया गया है।
फरार आरोपी और खरीदार की तलाश जारी
भोमाराम, निवासी पिपला, जो वारदात में शामिल था एवं नजीर अहमद उम्र 43 वर्ष निवासी पुरानी कोतवाली, जो चोरी का माल खरीदता था। इनकी तलाश जारी है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
वारदात का तरीका
आरोपी रात के समय सुनसान मकानों की रेकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।