बीएससी नर्सिंग छात्रा की मौत के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर, 11 फरवरी 2025 – उदयपुर में बीएससी नर्सिंग फाइनल ईयर की छात्रा की मौत के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर मानसिक प्रताड़ना देकर उसे ऐसा अहम् कदम उठाने के लिए उकसाने का आरोप है।
क्या है मामला
प्रार्थी मृतक छात्रा के पिता दिनेश ने थाना भुपालपुरा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बेटी जो उदयपुर में पीजी में रहकर नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी, को कुछ सीनियर छात्रों द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा था। इस मानसिक तनाव के कारण किरण ने 21 जनवरी 2025 को आत्महत्या कर ली।
थानाधिकारी आदर्श कुमार के नेतृत्व में जांच शुरू की गई। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनिल विश्नोई निवासी जालौर और मयूर प्रजापत निवासी मावली को डिटेन कर पूछताछ की, जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए।
कैसे मानसिक प्रताड़ना दी गई ?
- - अनिल विश्नोई 2019 में गायत्री नर्सिंग इंस्टिट्यूट में पढ़ाई कर रहा था, जहां उसकी किरण से दोस्ती हुई।
- - 2020-21 में उसने किरण को प्रेमजाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर रिलेशनशिप में रहा।
- - 2023 में जब अनिल का किरण से मन भर गया तो उसने जातीय कारणों का बहाना बनाकर शादी से इनकार कर दिया और जोधपुर चला गया।
- - बाद में किरण की पहचान मयूर प्रजापत से हुई, जो उसी के समाज का था। दोनों के बीच शादी की बातचीत भी हुई।
- - मयूर ने भी किरण से शादी के वादे किए और जरूरत पड़ने पर उससे पैसे भी लिए, लेकिन जब उसे किरण और अनिल के पुराने संबंधों की जानकारी मिली तो उसने भी शादी से इनकार कर दिया।
- - 21 और 22 जनवरी को किरण ने मयूर से बहुत मिन्नतें कीं, लेकिन उसने शादी करने से मना कर दिया।
- - अनिल ने भी किरण को धमकी भरे मैसेज किए और उसके परिजनों को बताने की धमकी दी।
इन दोनों युवकों के मानसिक दबाव, समाज और परिवार की बदनामी के डर से किरण ने अपनी एह लीला समाप्त कर ली।
पुलिस ने क्या कार्रवाई की?
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके खिलाफ धारा 108 और 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
थानाधिकारी आदर्श कुमार का कहना है कि इस मामले में आगे भी जांच जारी रहेगी और दोषियों को सख्त सजा दिलाने के लिए पूरी कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी।