3.16 ग्राम MDMA के साथ हिस्ट्रीशीटर सहित दो गिरफ्तार
उदयपुर 1 जनवरी 2025 । जिला स्पेशल टीम ने अपनी टीम के साथ रेलवे कॉलोनी के पीछे, माछलामगरा रोड से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। उमेश ओझा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) एवं छागन पुरोहित, डिप्टी एसपी के सुपरविजन में रतन सिंह चौहान, थानाधिकारी सूरजपोल और श्याम सिंह रत्नु, पुलिस निरीक्षक प्रभारी जिला स्पेशल टीम द्वारा उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम मोहम्मद साबिर उर्फ साहिल (उम्र 22 वर्ष), निवासी खेरादीवाडा, हनुमान जी मंदिर के पास, थाना सूरजपोल उदयपुर और मोहम्मद फरहान उर्फ फैसल (उम्र 22 वर्ष), निवासी मेवा फरोश कुजंरवाडी थाना धानमंडी हैं। आरोपियों के पास से 3.16 ग्राम अवैध मादक पदार्थ MDMA बरामद हुआ है।
गिरफ्तारी के बाद आरोपियों से पूछताछ की गई और एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है। गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद साबिर उर्फ साहिल एक हिस्ट्रीशीटर है और पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। वहीं, मोहम्मद फरहान उर्फ फैसल के खिलाफ पूर्व में दो मामले दर्ज हैं। पुलिस द्वारा इस कार्रवाई की सराहना की जा रही है, जो मादक पदार्थों के खिलाफ उनके अभियान का हिस्सा है।