×

उदयपुर में दिनदहाड़े दो बाइक चोरी

सीसीटीवी में कैद हुए बाइक चोर

 

उदयपुर जिले के घासा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े दो बाइक चोरी हो गई। दोनों घटना अलग-अलग जगह की है जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें आरोपी बाइक चुराकर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं। 

जानकारी के अनुसार वीरधोलिया निवासी बाबू लाल तेली ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसमें बताया था कि वह घासा आडी सडक स्थित कट्टा फैक्ट्री में काम करता है। रोज की तरह वह बाइक से फैक्ट्री गया था। जहां बाहर बाइक खड़ी कर दी थी। दोपहर में फैक्ट्री के बाहर देखा तो बाइक मौके से गायब थी। इसके बाद पीड़ित ने फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरे में चेक किया तो पता लगा कि दो बदमाश बाइक पर आए और उसकी बाइक चुराकर फरार हो गए। 

वहीं दूसरी घटना पटेलों का चोरा मंदिर के पास घटी है। जहां खड़ी युवक की बाइक भी चोर चुराकर ले गए। मंजेरा निवासी युवक मंदिर के पास बाइक खड़ी कर पास ही घर में गया था। तब कुछ देर बाद लौटने पर देखा तो बाइक मौके से गायब थी। आसपास पूछने और जांच पडताल कही पता नहीं चला जिस पर मामला दर्ज कराया है वही पुलिस भी अब सीसीटीवी के आधार से मामले की जांच में जुटी हुई है।