नवरत्न काम्प्लेक्स में दो वृद्ध बोहरा महिलाओ की हत्या
मृतक दोनों बहनों का नाम एक का सारा और दूसरी बहन का नाम हुसैना बताया जा रहा है
उदयपुर 27 अक्टूबर 2023। शहर के नवरतन काम्प्लेक्स स्थित डायमंड कॉलोनी के एक मकान ने निवासरत दो वृद्ध महिलाओ की हत्या की खबर सामने आ रही है।
उदयपुर के अंबामाता थाना क्षेत्र स्थित नवरत्न इलाके में उस वक़्त सनसनी फ़ैल गई जब डायमंड कॉलोनी में घर में दो महिलाओं का शव मिला। घटना की जानकारी मिलने के बाद अंबामाता थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार दोनों महिला बहनें बताई जा रही है। घटना की जानकारी पूरे इलाके में आग की तरफ फैल गई और मौके पर कई लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। मृतक दोनों बहनों का नाम एक का सारा पत्नी अहमद अली लुक्का वाला और दूसरी बहन का नाम हुसैना पत्नी याह्या अली हकीम बताया जा रहा है ।
वहीँ अम्बामाता थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया जिससे घटनास्थल से अहम सबूत एकत्रित किए जा सके। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों सगी बहनों की हत्या की आशंका जताई जा रही है।