×

दो झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार

झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध कार्यवाही

 
गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने काया व बारापाल से गिरफ्तार किया 
 

उदयपुर 26 अक्टूबर 2020। बिना कीसी डिग्री व मेडिकल सर्टिफिकेट के आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रह दो  झोलाछाप डॉक्टरों के प्रतिष्ठानों पर छापा मार कर गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने  मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्यवाही कर दो फ़र्ज़ी  डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है। 

जिला पुलिस अधीक्षक कैलाशचंद्र विश्नोई के निर्देश पर झोलाछाप डॉक्टर्स के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सुश्री पूजा नागर आपीएस (प्रो), थानाधिकारी गोवर्धनविलास मय टीम को मुखबिर से सुचना मिली कि काया व बारापाल में झोला छाप डाॅक्टरो द्वारा प्राईवेट मकानो को किराये लेकर आम जनता का ईलाज कर आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड कर रहे है। जिनके पास किसी प्रकार की डिग्री व मेडिकल सर्टिफिकेट नही है। उक्त झोला छाप डाॅक्टर बिना वैद्य कागजात के आम जनता का ईलाज कर लोगो के जीवन को संकट में डाल रहे है। 

पुलिस टीम द्वारा मेडिकल ऑफिसर के मौके पर तलब कर बारापाल से झोलाछाप डाॅक्टर आलोक पिता कुमार एस वासु निवासी सामनगर, उतर 24 परगना, पश्चिम बंगाल, हाल नया तालाब बारापाल, क्लिनिक एवं काया से झोलाछाप डाॅक्टर सुरेंद्र राय पिता रवीन्द्र नाथ निवासी टोकर, सेमारी, उदयपुर को गिरफतार किया जाकर मौके से दवाईया, स्वास्थ्य जांच उपकरण जप्त किये गये।