कृषि मंडी में व्यापारी से दो लाख की लूट
उदयपुर 18 मई 2020 । शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में कृषि मंडी के व्यापारी से दो बाइक सवार बदमाशों ने आलू प्याज़ के व्यापारी से दो लाख की लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। व्यापारी के शोर मचाने पर बदमाश भागने लगे। इसी दरमियान उनकी बाइक फिसल गए तो बदमाश मौके से पैदल ही फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कृषि मंडी में आलू प्याज़ के व्यापारी रविकांत छाबरिया के पास दो बाइक सवार युवक आये। एक युवक बाइक पर ही बैठा रहा जबकि दूसरा युवक व्यापारी के पास आकर आलू प्याज़ का मोल भाव करने लगा। उस समय व्यापारी ने 500-500 रूपये के नोट के बण्डल दुकान में रखे थे। युवक नोटों के बण्डल लेकर भागने लगा। व्यापारी के शोर मचाने पर युवको की बाइक हड़बड़ाहट फिसल गयी। युवक बाइक छोड़कर फरार हो गए। इस दरमियान युवको की जेब से खिलौने की नकली पिस्टल भी गिर गई। हालाँकि व्यापारी ने पिस्टल दिखाकर लूटने की बात से इंकार किया।
हिरणमगरी पुलिस थानाधिकारी ने बताया की मौके से बाइक और नकली पिस्टल बरामद कर ली गई है। पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है।