{"vars":{"id": "74416:2859"}}

युवक की हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

नेगडिया टोल नाके पर नाकाबंदी कर दोनों को किया गिरफ्तार 

 

उदयपुर, 5 फ़रवरी 2025। शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में शाबीर हुसैन उर्फ सोनू नामक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपियों सदाकत हुसैन और राजू खटीक को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है मामला?  

रूप नगर कच्ची बस्ती निवासी आजाद हुसैन ने सुखेर थाने में अपने बेटे साबिर  हुसैन (26 वर्ष) की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 29 जनवरी की रात करीब 8:30 बजे उनका बेटा मोहल्ले के ही सदाकत हुसैन के साथ गया था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। जब परिवार ने शाबीर से संपर्क करने की कोशिश की, तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला। बाद में जब बहू तब्सुम बानो ने सदाकत के फोन पर कॉल किया, तो उसने भी मोबाइल बंद कर दिया।

परिवार ने 30 जनवरी को सुखेर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। 3 फरवरी को पुलिस ने सूचना दी कि सोनारिया गांव के पास एक शव बरामद हुआ है। मौके पर पहुंचने पर परिजनों ने शव की पहचान साबिर  हुसैन के रूप में की।

रंजिश के कारण हत्या  

परिजनों ने पुलिस को बताया कि सदाकत हुसैन और साबिर के बीच पुरानी अनबन थी। आरोप है कि सदाकत हुसैन ने राजू खटीक के साथ मिलकर साबिर का अपहरण कर हत्या कर दी।

पुलिस की कार्रवाई  

घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा और पुलिस उप अधीक्षक कैलाशचंद्र के सुपरविजन में थाना प्रभारी रविंद्र चारण के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

पुलिस ने आरोपियों की मोबाइल लोकेशन ट्रैक कर जानकारी जुटाई। 4 फरवरी की रात पुलिस को सूचना मिली कि दोनों आरोपी अजमेर की ओर जा सकते हैं और जल्द ही उदयपुर लौटेंगे। इस सूचना पर नेगडिया टोल नाके पर नाकाबंदी की गई।

आज 5 फरवरी की सुबह पुलिस ने हाईवे पर देलवाड़ा के पास दोनों आरोपियों को डिटेन कर लिया। पूछताछ में दोनों ने साबिर हुसैन की हत्या करना कबूल कर लिया। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि हत्या की पृष्ठभूमि में और कौन-कौन शामिल हो सकता है।