अवैध पिस्टल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
हिरणमगरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई
May 14, 2025, 11:23 IST
उदयपुर 14 मई 2025। अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हिरणमगरी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक देशी पिस्टल जब्त की है और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी भरत योगी के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में आरोपी राजेंद्र सिंह उर्फ तबाही निवासी चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध देशी पिस्टल बरामद की गई। पूछताछ में सामने आया कि उसे यह पिस्टल आरोपी लक्ष्मीलाल ने बेची थी, जिसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
लक्ष्मीलाल ने यह हथियार शादाब नामक व्यक्ति से खरीदा था, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।