×

गाड़ी में रखी शराब की पेटियों को चोरी करते दो युवकों को पकड़ा

हाथीपोल  के निकट अश्वनी बाज़ार स्थित शराब की दूकान पर  पेटियों  को देखते देखते दो युवक शराब कि पेटियों की चोरी करने लगे...
 
शराब के मालिक ने दोनों युवको के साथ मारपीट की, पुलिस पहुंची मौके पर

हाथीपोल थाना क्षेत्र के अश्वनी बाजार में आज शाम करीब 7 बजे अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब अश्वनी बाजार स्थित वाइन के ठेके पर शराब की पेटियों से भरी गाड़ी में से पेटियों को उतारा जा रहा था।

इसी दौरान अचानक वहां दो बाइक सवार युवक आए, और पेटियों को ले जाकर रफू चक्कर होने लगे। शराब की पेटी ले जा रहे युवकों को मौके पर खड़े लोगों ने देख लिया। इसके बाद शराब का ठेका संचालन करने वाले वाइन शॉप के मालिक को इसकी जानकारी दी। वाइन शॉप के मालिक ने दोनों युवकों को पकड़ा और उनके साथ  हाथापाई की।

इस घटना को देखते हुए लोगों ने तुरंत हाथीपोल थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस मौके पहुंची और दोनों युवकों को गिरफ्तार कर थाने ले गई। इसके अलावा युवको के पास जो  मोटसाइकिल थी उसको पुलिस ने जब्त कर लिया।