{"vars":{"id": "74416:2859"}}

436 किलो डोडा चूरा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

सायरा थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई

 

उदयपुर जिले के सायरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 65 लाख रुपये की कीमत का 436.600 किलोग्राम डोडा चूरा जब्त किया है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त एक इनोवा कार को भी जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपाल स्वरूप मेवाड़ा और वृताधिकारी गिर्वा सूर्यवीर सिंह राठौड़ के सुपरविजन में थानाधिकारी सायरा किशोरसिंह शक्तावत के नेतृत्व में पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक इनोवा वाहन में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है।

सूचना के आधार पर थानाधिकारी ने तीन टीमों को अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी के लिए रवाना किया। सायरा पुलिस टीम ने सामल तिराहे पर संदिग्ध इनोवा कार को देखा, जो पुलिस वाहन को देखकर तेजी से रावछ रोड की ओर भागने लगी। पहले से तैनात दूसरी टीम ने पीछा कर रावछ रोड पर टायर ब्रस्ट कर वाहन को रोका और दो तस्करों को मौके पर ही दबोच लिया।

जब पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें 22 प्लास्टिक के कट्टों में भरा हुआ कुल 436.600 किलोग्राम डोडा चूरा मिला। मौके से डोडा चूरा व इनोवा कार को जब्त कर लिया गया।

थानाधिकारी किशोरसिंह शक्तावत के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। आरोपियों से यह भी जांच की जा रही है कि वे यह मादक पदार्थ कहां से लाए थे और किसे सप्लाई करने जा रहे थे।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान इस प्रकार है

1. हनुमाना राम पुत्र करणा राम, उम्र 32 वर्ष, निवासी मिठड़ा खुर्द, थाना धोरीमन्ना, जिला बाड़मेर
2. लाडू राम पुत्र तेजाराम, उम्र 25 वर्ष, निवासी लालपुरा, थाना चितलवाना, जिला जालौर

पुलिस ने कहा है कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।