×

दो नाबालिगों में झगड़ा, स्कूटी में लगाई आग

सोशल मीडिया पर गलत कमेंट करने पर झगड़े, सवीना थाना क्षेत्र का मामला

 

उदयपुर 17 अप्रैल 2024। सोशल मीडिया पर गलत कमेंट करने को लेकर सवीना थाना क्षेत्र के सीए सर्कल पर दो नाबालिगों में झगड़ा हो गया। इस पर एक नाबालिग ने दूसरे के साथ मारपीट कर दी। पीड़ित किशोर स्कूटी छोड़कर भाग निकला। उसने कुछ देर बाद उसने अपने नाबालिग साथी को स्कूटी लेने भेजा। तो हमलावर और उसके साथियों ने उसे भी पीटा और फिर स्कूटी में आग लगा दी।

थानाधिकारी फूलचंद टेलर ने बताया कि एक 15 वर्षीय किशोर बीती रात को सीए सर्कल स्थित चाय की दुकान में सामान लेने आया था। दोनों के बीच कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर कहासुनी हुई थी। इसमें 17 वर्षीय लड़के ने गलत कमेंट किए थे। इस पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। झगड़ा बढ़ने पर 17 किशोर स्कूटी छोड़कर भाग गया। 

फिर आरोपी ने अपने दो-तीन साथियों को भी बुला लिया। किशोर ने स्कूटी लेने अपने साथी को वहां भेजा। इस दौरान आरोपी वहां घात लगाकर बैठै थे। जब साथी वहां से स्कूटी ले जाने लगा तो आरोपियों ने उससे मारपीट की। इस दौरान आरोपियों ने स्कूटी में भी आग लगा दी। आरोपियों ने स्कूटी में भी आग लगा दी। मारपीट व आगजनी देख आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। 

सूचना पर सवीना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने लेकर पहुंची। जहां मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।