दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की दो यामाहा R15 बाइक बरामद
सुखेर थाना पुलिस की कार्यवाही
उदयपुर 30 मई 2025। शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की दो बड़ी वारदातों का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग मामलों में चोरी की गई दो यामाहा R15 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 4 लाख रुपये आंकी गई है।
थाना सुखेर में रहने वाले मोहित कुमार पुरोहित ने 4 फरवरी 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी यामाहा R15 बाइक (नंबर RJ27AK 8702), जिसकी कीमत 3.25 लाख रुपये है, उनके घर के बाहर से रात 3 से 4 बजे के बीच चोरी हो गई थी। इस मामले में थाना सुखेर पर प्रकरण संख्या 83/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
दूसरी घटना 29 मई 2025 को सामने आई, जब मीरानगर निवासी मनीष कुमावत ने रिपोर्ट दी कि उनकी यामाहा R15 बाइक (नंबर RJ12SU2189) घर के बाहर से चोरी हो गई है। इस पर थाना सुखेर पर प्रकरण संख्या 290/2025 धारा 303 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
ज़िला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर चल रहे वाहन चोरों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश ओझा और पुलिस वृत्ताधिकारी (नगर पश्चिम) कैलाश चंद्र के निकट पर्यवेक्षण में थानाधिकारी रविंद्र सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम में हरीश चंद्र राउणी व हेड कांस्टेबल विनोद सहित अन्य सदस्य शामिल रहे।
टीम की कार्यवाही के दौरान प्रकरण संख्या 290/2025 में आरोपी जयंती लाल (18 वर्ष) निवासी दलावतों की फली बसंतगढ़ थाना पिंडवाड़ा जिला सिरोही को तथा प्रकरण संख्या 83/2025 में आरोपी छोटूराम (24 वर्ष) निवासी सेलतों की फली बसंतगढ़ थाना पिंडवाड़ा जिला सिरोही को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई यामाहा R15 मोटरसाइकिलें बरामद कर ली हैं। दोनों बाइक की अनुमानित कीमत चार लाख रुपये है। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की आगे की जांच की जा रही है।